राजसमंद (Rajsamand) गुजरात के जूनागढ़ जिले की मांगरोल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भगवान भाई का प्रथम बार राजसमंद आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालिवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक भगवानभाई का इकलाई पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा की संगठनात्मक मजबूती, राष्ट्रहित में सरकार की योजनाओं तथा कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की । उन्होंने राजस्थान और गुजरात के बीच संगठनात्मक समन्वय को अच्छा बताया । इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सविता सनाढ्य , महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री वर्धिनी पुरोहित तरुणा कुमावत जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष जवाहर लाल जाट ,महेश आचार्य , फुलेश भार्गव राकेश सिंदल ,कपिल उपाध्याय कमलेश सेन ,मोहन कुमावत, चेतन पालीवाल, हर्षित पालीवाल , गर्वित पालीवाल, गणपत सिंह चौहान, महिपाल सिंह झाला, सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
