राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे में समस्त ग्रामवासियों की ओर से संचालित गोवर्धन गौशाला परिसर में ग्राम पंचायत मोही के अंतर्गत करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक दीप्ति माहेश्वरी रहीं। इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक माहेश्वरी का ढोल-नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी ने बताया कि राजसमंद जिले में ग्राम पंचायत मोही के विकास के लिए सर्वाधिक कार्य कराए गए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति राजसमंद के नि वर्तमान प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ ने की। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य लीला देवी तेली, पंचायत समिति सदस्य बसंत कुंवर, प्रशासक रतनलाल भील, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल कुमावत, उमेश कुमार शर्मा, इंदर सिंह भाटी व संपत नाथ सिंह चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत रमेशचंद्र टांक, किशनलाल धोबी, कन्हैयालाल सोनी, रतन खटीक, प्रकाश पहाड़िया, नितिन महात्मा व छगनलाल द्वारा मेवाड़ी आन-बान-शान की पगड़ी एवं एकलाई पहनाकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसरपंच दिग्विजय सिंह भाटी ने जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया तथा पंचायत क्षेत्र में कराए गए एवं प्रस्तावित विकास कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
