
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अटल गौरव पथ सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। यह सड़क करीब एक करोड़ पच्चीस हजार की लागत से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जीएसएस तक करीब 1 किलोमीटर लंबी होगी। परियोजना के तहत मार्ग पर दो पुलियों का निर्माण भी किया जाएगा।शिलान्यास कार्यक्रम में सोनी देवी गुर्जर, प्रशासक सरपंच रतनलाल भील, उप प्रशासक दिग्विजय सिंह भाटी, सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। पंडित शिवरतन खंडेलवाल, ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पट्टी का शिलान्यास कराया।इस अवसर पर रमेशचंद्र, शंकरलाल खटीक, किशनलाल धोबी, गोपाल टांक रामलाल हीरालाल मांगीलाल कुमावत जगदीश चंद्र रूपलाल फतेह सिंह कन्हैया लाल सोनी घनश्याम लाल कन्हैयालाल माली, रतनलाल खटीक ,भंवर लाल तेली ,लालूराम ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे। वक्ताओं ने सड़क निर्माण को क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की बात कही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
