राजसमंद (Rajsamand) मावली के पूर्व विधायक एवं मेवाड़ के वरिष्ठ ब्राह्मण नेता धर्मनारायण जोशी ने धोइन्दा निवासी मृतक हरीश जोशी के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आश्वस्त किया कि हरीश जोशी हत्याकांड में दोषियों को सख्त सजा दिलाने तथा पीड़ित परिवार को पूर्ण न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।पूर्व विधायक जोशी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और निंदनीय है तथा समाज को झकझोर देने वाली है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष एवं त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।इस अवसर पर भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी, भाजपा जिला प्रवक्ता नर्बदा शंकर पालीवाल, जिला मंत्री खुश कमल कुमावत, भेरूलाल नंदवाना, गिरीश पालीवाल, पूर्व पार्षद अशोक पालीवाल, पार्षद नरेंद्र जोशी सहित गांव के गणमान्य नागरिक एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
