
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा उपली ओड़न स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग के बी.टेक छात्रों ने सिक्योर मीटर कंपनी का औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को वास्तविक औद्योगिक प्रक्रियाओं, उत्पादन तकनीकों और नवीनतम मीटरिंग तकनीकी प्रणालियों की जानकारी से अवगत कराना रहा। कंपनी के चेतन पानेरी और कंवर पाल सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने तकनीकी ज्ञान और औद्योगिक वातावरण को समझने की दिशा में कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को ऊर्जा मीटर निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण प्रक्रियाओं, तथा अनुसंधान एवं विकास (R&D) विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और औद्योगिक कार्य प्रणाली को नजदीक से समझा। भ्रमण के अंत में विद्यार्थियों ने कंपनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस शैक्षणिक यात्रा को अपने करियर विकास के लिए अत्यंत लाभदायक बताया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
