राजसमंद (Rajsamand) जिले के रेलमगरा में रविवार को बनास की चौकी कुमावत समाज विकास संस्थान के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। चुनाव ग्राम पंचायत राजपुरा के सूरजबारी माताजी प्रांगण स्थित कुमावत समाज भवन में आयोजित किए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी शंकरलाल नांदोलिया ने बताया कि कुल 1595 मतदाताओं में से 1256 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 78.74% रहा। इस चुनाव में सीताराम मेरावंडिया ने अध्यक्ष पद पर 315 वोटों से, रामेश्वरलाल खनाडिया ने कोषाध्यक्ष पद पर 272 वोटों से और रोशन लाल खटोड़ ने सचिव पद पर 329 वोटों से जीत हासिल की। रेलमगरा क्षेत्र के 23 गांवों के समाज जनों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई और समाज जनों ने प्रशासन और चुनाव अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत