
Rajsamand: जिला योगासन खेल संघ राजसमंद के तत्वावधान में तीन अगस्त को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन विद्या निकेतन संस्थान, देवगढ़ में किया जाएगा। संघ के सचिव लक्ष्मण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 55 वर्ष के महिला और पुरुष खिलाड़ी विभिन्न वर्गों — सब जूनियर में 10 से 14 वर्ष, जूनियर में 14 से 18 वर्ष, सीनियर में 18 से 28 वर्ष, सीनियर ए में 28 से 35 वर्ष, सीनियर बी में 35 से 45 वर्ष, और सीनियर सी में 45 से 55 वर्ष तक — के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल योगासन, कलात्मक एकल, कलात्मक युगल और तलात्मक युगल सहित विभिन्न श्रेणियों में मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के बाद विजेता खिलाड़ियों का चयन जिला स्तरीय टीम में किया जाएगा। यह टीम आगे राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में राजसमंद जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
योग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आयु संबंधी प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस आयोजन का उद्देश्य जिले में योग के प्रति जनचेतना फैलाना और प्रतिभाशाली योग खिलाड़ियों को राज्य स्तर तक पहुंचाने का अवसर प्रदान करना है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु रामजी चौबीसा, लक्ष्मण सिंह, रामलाल रैगर, भीमाराम, विष्णु सिंह भाटी, राजेश कुमार, मनीष तिवारी, मधुसूदन जोशी, भूपेन्द्र सिंह की टीम तैयारियों में लगी है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत