
राजसमंद (Rajsamand) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर राजसमंद प्रेस क्लब सोसायटी के पदाधिकारियों और जिला मुख्यालय पर कार्यरत सक्रिय पत्रकारों की एक अहम बैठक रविवार को जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित भारत माता पार्क में आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्तमान में आ रही चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मौजूद पत्रकारों ने समाज के पीडि़त लोगों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका और इसके संबंध में प्रभावी रिपोटिंग के तरीकों पर चर्चा की। सक्रिय पत्रकारों ने इस दौरान एकता दिखाते हुए अपने स्वयं के हितों के साथ ही समाज के हर वर्ग के हित में कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में पत्रकारों के संगठन को मजबूत करने और सदस्यों सक्रिय को जोडक़र उनकी संगठन में भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया। पत्रकारों ने पत्रकारिता के बदलते परिदृश्य में अपने हितों की सुरक्षा और पेशे की गरिमा बनाए रखने पर गहन विचार-विमर्श किया, साथ ही समाज में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के तरीकों पर भी चर्चा की। बैठक में सोसायटी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने से पहले यह तय किया गया कि आगामी दिनों में अगली बैठक आयोजित कर सोसायटी की नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन किया जाएगा। जिसमें भविष्य के लिए रणनीतियों पर भी विचार किया गया, जिन्हें आगामी बैठकों में विस्तृत चर्चा के बाद लागू करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नरपतसिंह चौहान, अल्केश सनाढ्य, आनंद श्रोत्रिय, सुरेश भाट, विजय शंकर शर्मा, दिनेश श्रोत्रिय, उदयगोपाल बडारिया, विनिता पालीवाल, लक्ष्मणसिंह राठौड़, प्रकाश पालीवाल, अशीष चौधरी, हेमंद्रसिंह चौहान, हेमंत कुमार पालीवाल, राहुल आचार्य, हर्षित पोरवाड़, कानू कुमावत मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
