राजसमंद (Rajsamand) जिला कलेक्टरकहा- सभी एसडीएम पालनहार, पेंशन सत्यापन और एनएफएसए के लंबित आवेदन इसी माह निस्तारित करें, गरीबों को उनका हक दिलाएं”अगर सभी एसडीएम गरीबों को इसी माह उनके ये हक नहीं दिला पाए, तो कलक्टर हसीजा नहीं उठाएंगे जनवरी माह का वेतनकलक्टर द्वारा दण्ड के स्थान पर प्रेरणा, उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन के आधार पर परिणाम प्राप्त करने का किया जा रहा सकारात्मक प्रयासजिला कलक्टर ने सभी एसडीएम को दिए स्पष्ट निर्देश : ‘जिन बच्चो के सर से उठा है पिता का साया, उनका पालनहार सत्यापन 28 जनवरी तक हर हाल में करवाएं’जो गरीब व्यक्ति पेंशन के लिए तरस रहे हैं, उनका सत्यापन इसी माह हो जो गरीब गेंहू के लिए तरस रहे, उन्हें एनएफएसए का लाभ इसी माह मिले अगर उपखंड अधिकारी ऐसा नहीं कर पाए, तो कलक्टर नहीं लेंगे इस माह का वेतनकलक्टर के प्रण के बाद आज शनिवार अवकाश के दिन भी सभी जुट गए अभियान में पेंशन, पालनहार और एनएफएसए के लक्ष्य इसी माह पूरे होने की जगी उम्मीद।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
