राजसमंद (Rajsamand) नरहरिदेव सिंह राठौड़ की अपील पर आज मजदूर लोटे काम पर कल तक पुलिस प्रशासन द्वारा अगर हमलावरों को नहीं पकड़ता तो कल सुबह राजसमंद जिला कलेक्टर पर आज अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा राजसमंद जिले के दरीबा के युनियन उपाध्यक्ष नरहरिदेव सिंह राठौड़ के उपर हमले का मामला रेलमगरा से सभी मजदूर संघ कार्यालय पहुँचे तथा रात्रि 10 बजे तक सब एकत्रित होकर कार्य बहिष्कार की घोषणा की जब तक हमलावरो को पकड़ा नहीं जाता है तब तक इस कारण दरीबा माईन्स, दरीबा स्मेल्टर, एस के माईन्स के कामगार को प्रातः 11 बजे वापस काम पर लौटे इससे पुर्व आज प्रातः 6 बजे से सभी मजदूर दरीबा खान मजदुर संघ कार्यालय पर एकत्रित हुए वहाँ पर एक विशाल सभा हुई जिसमे युनियन पदाधिकारियों के साथ दरीबा खान मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरहरिदेव सिंह राठौड़ ,ने कहा कि मे मेनेजमेन्ट के आश्वासन के बाद आपसे निवेदन है कि प्रशासन अपना काम कर रहा है अतः आप सभी मजदूर भाई अपना कार्य बहिष्कार वापस लेकर काम पर लौटे अगर प्रशासन द्वारा आज तक हमलावरो को गिरफ़्तारी नहीं किया जाएगा तो कल प्रातः दरीबा खान मजदुर संघ कार्यालय पर एकत्रित होकर जिला कलेक्टरी राजसमन्द जाकर विशाल अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा जब तक हमलावरो पर कार्यवाही नहीं होगी तब तक इस अवसर पर मुकेश मीणा, एकलिंग सिह, कानावत,मोहन लाल सालवी,गणपत लाल, मेनारिया,भगतराम खटीक, गोपीलाल गाडरी के साथ ही दरीबा स्मेल्टर प्लान्ट के युनियन प्रतिनिधि, सिन्देसर खुर्द खान के युनियन प्रतिनिधि, दरीबा माईन्स के युनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
