राजसमंद (Rajsamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर डांडिया रास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रभारी तिलका टेलर ने बताया की शरद पूर्णिमा के अवसर पर विद्यालय में कक्षा वार डांडिया रास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उमंग एवं उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में करण राठौर स्नेहा कुमावत प्राची कुमावत समृद्धि सुथार विकास गायरी प्रियल कुमावत गुंजन जाट शुभम सेन युविका गायरी अंश सुथार दीक्षा कुमावत युग गौड़ प्रथम रहे व हीरालाल ऐश्वर्या कुमावत दक्ष कुमावत अक्षय कुमावत आशीष जाट रितिका जाट रिद्धिमा कुंवर रणवीर कुमावत लक्षिता सुथार निक्की कुंवर आयुष गुर्जर द्वितीय रहे। संस्थान निदेशक शांतिलाल कुमावतसंस्थान सचिव संतोष कुमावत ने विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया। इस दौरान जयेश सुथार दाखु पुरोहित रेखा बंसीवाल त्रिफला कुंवर अनिल लौहार धनवंती कुमावत गीता चंडालिया प्रियंका पालीवाल शिवानी गुर्जर दीपिका पालीवाल मयंक जोशी भभूती देवी कैलाश चन्द्र रोहित सेन साहित्य विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत