राजसमंद (Rajsamand) संस्था प्रधान बाबूलाल शर्मा ,की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भामाशाह जगदीश टेपण कुरज विशिष्ट अतिथि प्रशासक मिट्ठूसिंह चौहान, रहे। समापन समारोह में जनरल रेफरी राधेश्याम वैष्णव ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान बाबूलाल शर्मा, ने सभी खिलाड़ी शिक्षकों का प्रतियोगिता के प्रभारी शारीरिक शिक्षकों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में विजेता रेलमगरा उपविजेता खमनोर, फुटबॉल में रेलमगरा विजेता राजसमंद उपविजेता कबड्डी में रेलमगरा विजेता खमनोर उप विजेता, बैडमिंटन में रेलमगरा विजेता, टेबल टेनिस में खमनोर विजेता रहे ।एथलेटिक्स में 100 मीटर में सुनील कुमार 400 मीटर में बन्ना लाल मीणा विजेता रहे। गोला फेंक में ओमप्रकाश आमेटा लंबी कूद में संदीप कुमार ,सुनील कुमार रिले रेस में संदीप कुमार ,सुगम संगीत में दिनेश कुमार सालवी ,शतरंज में दुर्लभ दवे ,खमनोर विजेता रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
