राजसमन्द (Rajsamand) आनंदमार्ग सेवादल की पहल एवं भामाशाह के सहयोग से समीपवर्ती गजपुर ग्राम पंचायत अन्तर्गत बारिंड भील बस्ती में सर्दी से बचाव के लिए जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए। मानवीय सेवा कार्य को लेकर संस्था सदस्य जया, दिव्या, आनन्दमयी व कार्यकर्ता मुकेश साहू आदि बुधवार को बस्ती पहुंचे। बस्ती स्थित मुख्य चौक में हुए कार्यक्रम में पूरी बस्ती से बच्चे एकत्रित थे। इस अवसर पर सदस्यों ने राड़ाजी बावजी के अनन्य भक्त के आर्थिक सहयोग से सभी बच्चों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरण किए। इस दौरान नए स्वेटर पाकर नौनिहाल काफी प्रफुल्जित हो गए तथा खुशी से सराबोर अधिकांश बच्चों ने हाथों-हाथ स्वेटर पहन भी लिए। इस मौके पर संस्था सदस्य आनंदमयी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए मन लगाकर अच्छी पढ़ाई करने एवं अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी तथा कहा कि लगन व मेहनत से हम अपनी मंजिल प्राप्त कर सकते है तथा ऐसा करने वालों पर परम पुरूष की पूरी कृपा रहती है। उन्होंने बस्तीवासियों से भी बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
