
राजसमंद (Rajsamand) निजी विद्यालय संगठन की जिला टोली द्वारा आज जिला मुख्यालय पर सघन संपर्क अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य 30 जनवरी को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकतम निजी विद्यालय संचालकों की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान जिला टोली ने संचालकों से संपर्क कर पीले चावल वितरित करते हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारने का आग्रह किया।संपर्क अभियान में संगठन के संरक्षक मंडल सदस्य एवं संयोजक लाल सिंह झाला, जिलाध्यक्ष डॉ. लेखराज सिंह चौहान एवं भरत कुमावत सहित जिला टोली के सदस्य उपस्थित रहे।जिला टोली द्वारा दत्तात्रेय पब्लिक स्कूल, भावा; नोबल पब्लिक स्कूल, भावा; प्रगति स्कूल एमडी सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ मुकेश वैष्णव जिलाध्यक्ष, शिक्षा कुल राजसमंद एवं प्रवीण गुर्जर जिलाध्यक्ष, स्कूल शिक्षा परिवार से भी संपर्क किया गया।संपर्क के दौरान संबंधित विद्यालय संचालकों एवं शिक्षा संगठनों के पदाधिकारियों ने 30 जनवरी 2026 के धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रति पूर्ण सहयोग एवं समर्थन व्यक्त करते हुए अधिकतम संचालकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।जिला टोली ने बताया कि यह धरना-प्रदर्शन निजी विद्यालयों की लंबित समस्याओं के समाधान, समान नीति एवं शिक्षा के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी निजी विद्यालय संचालकों की एकजुट भागीदारी आवश्यक है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
