राजसमंद (Rajsamand) जिला मुख्यालय स्थित बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज की 7 एनसीसी कैडेट्स का जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय थल सेना दिवस परेड में भाग लेकर लौटने पर गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया। प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ अपर्णा शर्मा ने बताया कि कैडेट मोनिका कुमावत,कैडेट विष्णु कुंवर चौहान, कैडेट गायत्री लोहार, कैडेट ममता गुर्जर,कैडेट कनक कुमावत, कैडेट निशा कुंवर शक्तावत, कैडेट दीपिका कुंवर चौहान ने जयपुर में 15 जनवरी को आयोजित सेना दिवस में भाग लिया Iलेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल ने जानकारी दी कि महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स का चयन प्रक्रिया पिछले तीन महीनों में हुआ सेना दिवस शिविर में यूपी , गुजरात, पंजाब, राजस्थान डायरेक्टरेट शामिल थे। कुल 308 कैडेट्स थे जिसमें 25 बॉयज केडेट्स 283 गर्ल्स केडेट्स के ने भाग लिया था। सभी केडेट्स को भवानी निकेतन स्टेडियम में ऑपरेशन सिंदूर की यात्रा की प्रदर्शनी एवं सवाई मान सिंह स्टेडियम में ड्रॉन शो दिखाया I कर्नल सोफिया कुरेशी एवं कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र से सुशोभित सूबेदार योगेंद सिंह यादव से मुलाकात प्रेरणास्पद रहा l इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से भी मुलाकात की। जयपुर में जगत पुरा महल रोड पर यह परेड आयोजित हुई जिसमें 144 कैडेट्स ने मार्चिंग दल में एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया। सभी कैडेट्स को आमेर का किला, सिटीपेलेंस, जंतर मंतर, हवामहल, पत्रिका गेट आदि का भ्रमण कराया। जयपुर से वापस महाविद्यालय परिसर में पहुंचने पर कैडेट्स का स्वागत किया। इस दौरान डॉ सांत्वना बापना, डॉ धरा पालीवाल, कल्पा पालीवाल,डॉ सरोज राठौड़, दिव्या पालीवाल ,अनिता शर्मा, मनीषा व्यास, एश्वर्या व्यास सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ ने कैडेटस को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
