
राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार ने जनादेश को सर्वोपरि मानते हुए संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा करने में पूर्ण प्रतिबद्धता और गंभीरता दिखाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित विधायकों की बैठक में भाग लिया, जिसमें प्रदेश के समग्र विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी तथा समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में प्रदेश सरकार की पिछले दो वर्षों में प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सार्थक रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि सभी भाजपा विधायक प्रदेश को देश का अग्रणी, आदर्श एवं विकसित राज्य बनाने के संकल्प के साथ पूर्ण निष्ठा, समर्पण एवं प्रतिबद्धता से कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि जनता का अटूट विश्वास, स्नेह और समर्थन ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति, प्रेरणा तथा मार्गदर्शक है।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जयपुर स्थित सचिवालय में राजस्थान सरकार की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट भी की। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से संबंधित प्रस्तावित एवं प्रचलित विकास कार्यों के साथ-साथ प्रदेश स्तर पर संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर गहन और सार्थक चर्चा हुई।इस अवसर पर राज्य मंत्री मंजू बागमार, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, सलूंबर विधायक शांता देवी, तथा कामां विधायक नोक्षम चौधरी, की गरिमामयी उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
