
राजसमन्द (Rajsamand) बिहार चुनाव में प्रचंड एन डी ए की जीत पर सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं बिहार की जीत यह दर्शाती है कि विकास पर अगर राजनीति हो तो हार कभी नही होती है यह बात बिहार की जनता ने बता दिया है कॉंग्रेस को बिहार की जनता ने जो सबक सिखाया है उससे कॉंग्रेस कभी उभर नही पाएगी । जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी, ने बताया कि यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ,ने बिहार में प्रचंड जीत पर भाजपा जिला कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिला करके जमकर आतिशबाजी करते हुए व भाजपा जिंदाबाद नरेंद्र मोदी जिंदाबाद वन्दे मातरम जय श्री राम के नारों से आस पास का क्षेत्र गुंजायमान हो गया ।इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, वरिष्ठ पदाधिकारी महेश पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष माधव लाल चौधरी जिला महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान ,जिला मंत्री खुशकमल कुमावत तरुणा कुमावत संदीप श्रीमाली जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ पूर्व सभापति अशोक रांका जिला प्रवक्ता मुरारी आशिया, हितेश पालीवाल, महेंद्र कोठारी, अपैक्स मोहन कुमावत, मंगल सिंह चौहान ,किशन गुर्जर, कपिल उपाध्याय, दिनेश कुमावत, अविनाश सनाढ्य मिहिर, सनाढ्य, आशीष पालीवाल ,सूर्यप्रकाश जांगिड़ ,मंगल सिंह चौहान, प्रेम हाड़ा ,पूजा पालीवाल ,सोना सिंह, सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत जागरूक
