
Rajsamand: राजसमंद जिले के कुंवारिया तहसील क्षेत्र के वनाई ग्राम पंचायत के मादडा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के भामाशाह मांगीलाल गुर्जर द्वारा स्कूल में स्कूली छात्र छात्रों की शिक्षण सामग्री सहित उनके बैठने के फर्नीचर बरेंच की व्यवस्था की है जिसे स्कूल की तस्वीर ही बदल गई। हुआ यूं कि पूर्व में 15 अगस्त को गांव के भामाशाह मांगीलाल गुर्जर समारोह के तहत स्कूल में पहुंचे थे जहां बच्चों को टूटी-फूटी दरीयो पर बैठे देख एवं बच्चो के पुराने कपड़ों को देख उनके मन में स्कूल में दान पुण्य करने का ख्याल आया तो उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय मादडा में सभी प्रकार की कमियों को मंगलवार को दूर कर दिया। ऐसे में भामाशाह का शाला के संस्थाप्रधान सुमन प्रजापत ने स्वागत किया।
समाजसेवी बंशीलाल चोपड़ा ने बताया कि भामाशाह द्वारा स्कूल में फर्नीचर में 80 ब्रांच कुर्सी और 120 बेग व 120 सेट स्कूल यूनिफॉर्म एवं बच्चों के शिक्षण सामग्री कॉपी पेन रबर आदि सामग्री भेंट की गई। यह पाकर बच्चो में खुशी छलक गई। बताया कि भामाशाह ने करीब 6 लाख रुपए की राशि खर्च कर स्कूल में दान पुण्य किया है उसको लेकर ग्रामीणों ने काफी सराहना की। इस दौरान प्रशासक सरपंच गीताबाई गुर्जर, भाजपा के ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष बंसीलाल चोपड़ा, निर्मल कुमार चोपड़ा ,एसएमसी के उपाध्यक्ष बद्री लाल गुर्जर, रत्नीदेवी गुर्जर, सोहनलाल गुर्जर, रोशन लाल गुर्जर, भेरूलाल पालीवाल, ओम प्रकाश रेगर, मनोज कुमार, नवीन कुमार, शंकर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत