
राजसमंद (Rajsamand) के नाथद्वारा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में दीपोत्सव पर आयोजित होने वाले विशेष आयोजनों को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इन विशेष आयोजनों को लेकर मंदिर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है वहीं स्थानीय व्यापारियों में भी जोरदार उत्साह है। दुकानों के रंग रोगन से लेकर माल की खरीदी भी की गई है। इस वर्ष अच्छी बारिश और जोरदार फसलों के चलते व्यापार में जोरदार उछाल की उम्मीद है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना के साथ ही नगर पालिका ने भी कस्बे की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर अलग सिटी में तैनात की है। नाथद्वारा की प्रसिद्ध पिचकारी कल मीनाकारी और चांदी के गहनों में अलग-अलग कलाकृतियां बाजार में बिकने के लिए आई है जिसमें खासकर चांदी के पटाखे और श्रृंगार के समान प्रमुख है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
