राजसमंद (Rajsamand) जिले के मण्डावर प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन शनिवार, 20 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में किया जाएगा। परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने जानकारी देते बताया कि परीक्षा का आयोजन चार वर्गों में किया जाएगा जिसमें जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग, कॉलेज वर्ग में आयोजित की जाएगी।90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा कराई जाएगी। वही75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को रेल यात्रा का अवसर मिलेगा। 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बस द्वारा शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा।कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक लाख रुपये तक के पुरस्कार तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए पांच लाख रुपये तक कि तक उपक्रम स्थापित किया जाएगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह जागरूक
