राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी के गांव सुंदरपुरा में पैंथर द्वारा मवेशियों पर हुए हमले ने ग्रामीणों में चिंता बढ़ा दी है। बुधवार रात को जवाहरमल गाडरी के घर के पीछे बंधे मवेशियों में से एक गाय का बछड़ा पैंथर का शिकार बन गया, जबकि दूसरा बछड़ा भी हमले का शिकार होने से बाल-बाल बचा। किसान की समय पर जागने और हस्तक्षेप करने से पैंथर को दूसरा बछड़ा मारने में असफलता मिली, लेकिन उसके पंजों और नाखूनों से वह घायल हो गया जिसका पशु चिकित्सक की सहायता से प्राथमिक उपचार किया गया और इस घटना की जानकारी ग्राम पंचायत कोटडी के प्रशासक अभिषेक चौधरी को दी गई ताकि वन विभाग से पैंथर को पकड़ने हेतु पिंजरा लगाने की व्यवस्था की जा सके। इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और वन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा की भावना बनी हुई है। वहां से गुजरने वाले मजदूरों में भी पैंथर का भय व्याप्त हे,जो कि क्षेत्र के लिए एक गंभीर सुरक्षा चिंता है ग्रामीणों को उम्मीद हे कि वन विभाग जल्द ही उचित कदम उठाकर इस समस्या पर कारवाई करेगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
