
राजसमंद (Rajsamand) रस्साकसी में पीपली अहिरान, क्रिक्रेट मेगाखेडा, वॉलीबॉल सरेरी और कबड्डी जावद ब्लॉक एमपी रहा विजेता सकरावास रेलमगरा में तीन दिवसीय मेवाड़ मालवा अहीर समाज खेल कूद प्रतियोगिता का समापन लेहरू लाल अहीर अध्यक्ष अहीर समाज की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जावद पुरण अहीर ने की उपस्तिथि में हुआ। खेल प्रतियोगिता में रस्सा कसी में पीपली अहिरान विजेता और सकरावास उपविजेता, क्रिकेट में मेघाखेड़ा विजेता और बावल एमपी उपविजेता, वॉलीबॉल मे सरेरी भीलवाड़ा और सकरावास उप विजेता, कबड्डी में जावद ब्लॉक विजेता और उपविजेता जालमपुरा रहा। अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता को ट्रॉफ़ी और शील्ड प्रदान शुभकामनाएं दी साथ ही इस अवसर पर अध्यक्ष लेहरू लाल अहीर ने कहा कि आयोजक अहीर समाज गांव सकरावास द्धारा सुव्यवस्थित प्रबंधन के साथ समाज के पधारे खिलाड़ियों और मेहमानों की सेवा भगवान मानकर की उसके लिए बधाई के साथ आभार व्यक्त किया और कहा की समाज में शिक्षा के साथ रोजगार,व्यवसाय पर विशेष ध्यान दे और समाज को खेल कुद प्रतियोगिता के माध्यम से संगठित करने और भाईचारा बढ़ाने का कार्य होता है। पुरण अहीर ने कहा की खेल कूद प्रतियोगिता में अनुशासन से खेलने पर समाज का नाम रोशन होता है और भाईचारा बढ़ता है। इससे पूर्व संध्या पर विशाल कवि सम्मेलन आयोजित हुआ जिसने कवि सुनिल व्यास, बद्री बसंत, भावना लोहार, मनोज गुर्जर, ओम आदर्शी और गौरव पालीवाल ने लोगों को कविता और हास्य पाठ करके हसाया और आनंद प्रदान किया। प्रतियोगिता में बड़ी सादड़ी के पीठाधीश्वर 1008 महराज श्री श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य का सानिध्य रहा। और भामाशाह और कार्य में सहयोग करने वाले का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर ओमप्रकाश अहीर नीमच, लोभचन्द अहीर सचिव, लोभचंद अहीर कोषाध्यक्ष, सरक्षक, माधव लाल अहीर पीपली डोडियान,रतन अहीर पेमाखेडा, रतन अहीर सकरावास, बंशी लाल अहीर, विधि मंत्री एडवोकेट रमेश अहीर, कार्यालय मंत्री कैलाश अहीर सथाना, खेलमंत्री श्रीलाल अहीर, प्रचार प्रसार मंत्री राजकुमार अहीर, उदय लाल लालपुरा, कालु अहीर बनाकिया, नारायण लाल सरपंच, योगेश बरखेड़ा, मदन अहीर, सहित हजारों लोग की उपस्तिथि में प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
