राजसमंद (Rajsamnd) नाथद्वारा उपली ओड़न स्थित नाथद्वारा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में संचालित नाथद्वारा प्राइवेट आईटीआई के 28 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। पीआरओ धर्मेश पालीवाल ने बताया कि जयपुर स्थित जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड कंपनी ने गत दिनों संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू आयोजित किया था जिसमें आईटीआई, इलेक्ट्रीशियन के 28 विद्यार्थियों का चयन किया है। प्राचार्य डॉ पंकज राठी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में कंपनी के एचआर शंकर चौधरी और टेक्निकल सीनियर इंजीनियर मुकेश पालीवाल ने इंटरव्यू लिए थे। इसमें सभी चयनित अभ्यर्थियों को राजसमंद में ही फील्ड टेक्निशियन के पद पोस्टिंग दी जाएगी। छात्रो की इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन अशोक पारीख निदेशक दीपेश पारीख ने हर्ष व्यक्त कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
