Rajsamand: राजसमंद शहरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालमपुरा में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ऊषा टेलर के सान्निध्य में संपन्न हुआ। सीबीईओ ने ध्वजारोहण कर उद्घाटन की घोषणा की और टीम परिचय के साथ गाड़रियावास एवं सालमपुरा के बीच कबड्डी मैच से प्रतियोगिता की शुरुआत की।
केंद्राध्यक्ष जगदीश प्रसाद लोहार ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता यूसीईओ धोइंदा नरपत दान चारण ने की, जबकि मुख्य अतिथि नगर परिषद राजसमंद के पूर्व सभापति सुरेश चंद्र पालीवाल रहे। विशिष्ट अतिथियों में क्षेत्रीय पार्षद प्रहलाद सिंह राठौड़, राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला अध्यक्ष सतीश आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह चुंडावत, एसएमसी अध्यक्ष पवन टांक, जिला सचिव विनोद आचार्य, ईश्वर सिंह कुंपावत, महेश चंद्र खींची और मुकेश जीनगर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की संस्था प्रधान मधु पालीवाल, मुकेश नागदा एवं एसएमसी अध्यक्ष पवन टांक ने सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी और इकलाई पहनाकर स्वागत किया। वक्ताओं ने खेल को खेल की भावना से खेलने और हार-जीत से ऊपर उठकर प्रेमपूर्वक सहभागिता निभाने का आह्वान किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, मंजू पालीवाल, कैलाश जीनगर, शांता कुमावत, नीरा जोशी, राधा जोशी, तारामती भाटी, नितिन जोशी, रंजू नागोरी, शंकरलाल कुमावत, राधेश्याम गुर्जर आदि भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में जनरल रेफरी रघुनाथ खींची, अंजू गोरवा, ज्योति सॉरी, अंजली शर्मा, जितेंद्र सिंह चुंडावत, वी.पी. सिंह चुंडावत, राहुल गोड, प्रदीप सिंह, सुमित्रा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह चुंडावत ने किया एवं संस्था प्रधान मधु पालीवाल ने आभार व्यक्त किया।