जैसलमेर अकादमी के अजयकुमार ने फाइनल मुकाबले में दिया सर्वाधिक 27 अंकों का योगदान। फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ को 107–49 के अन्तर से एक तरफा मुकाबले से किया पराजित। भारतीय Basketball महासंघ एवं मध्यप्रदेश राज्य बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में 74 वी जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 8 से 14 मई तक इंदौर मध्यप्रदेश में किया गया।
जिला खेल अधिकारी एवं राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने लीग मुकाबले में आंध्र प्रदेश को 64–24, तमिलनाडु को 100–50, उड़ीसा को 68–26 के अंतर से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब को 91–69 एवं सेमी फाइनल मुकाबले में गत दो वर्षो की विजेता उत्तर प्रदेश को 84–59 अंको से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
एवं फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा जिसमें चंडीगढ़ को 107–49 अंको से पराजित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी अजय कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 27 अंकों का योगदान देकर राजस्थान टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्ती भूमिका निभाई एवं गत दो वर्षो से राजस्थान टीम रजत पदक प्राप्त कर रही थी।
पूर्व कलेक्टर गिरिराजसिंह कुशवाह ने अपने कार्यकाल में राज्य सरकार से बास्केटबॉल अकादमी का जैसलमेर को तोहफा दिलाया। पूर्व खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कुशवाह द्वारा सरहदी जिले जैसलमेर को ऐतिहासिक तोहफा दिलवाया इसी तोहफे की बदौलत अनेक युवाओं को नौकरी भी मिली है।
राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि हाल ही 9 से 15 अप्रैल 24 तक पुडुचेरी में आयोजित यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था दोनों प्रतियोगिताओं में राजस्थान टीम के मुख्य प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर