नगर पालिका ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 25 किलोग्राम पॉलीथिन की थैलियां जब्त की है। लोगों को पॉलीथिन की थैलियों का उपयोग नहीं करने के लिए भी जागरूक किया।
नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि कस्बे में नगर पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें आमजन को प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं।
पॉलीथिन की थैलियां पाई जाने पर कटेगा चालान
इसकी रोकधाम के लिए गठित की गई टीम ने शुक्रवार को इसकी रोकधाम के लिए गठित की गई टीम ने शुक्रवार को कस्बे की विभिन्न दुकानों से 25 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त की है। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अब उनके पास पॉलीथिन की थैलियां पाई जाने पर उनका चालान किया जाएगा।
नगर पालिका सफाई निरीक्षक नरेन्द्र हर्ष वरिष्ठ लिपिक परबत सिंह राठौड़ कार्यवाहक सफाई निरीक्षक राकेश माली द्वारा गठित टीम सफाई जमादार भैराराम कंडारा ने अभियान के अंतर्गत कार्यवाही कर उक्त पॉलीिथन की थैलियां जब्त की। साथ ही आमजन को इसका उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान सफाई कर्मचारी विक्रम कंडारा दीपक सैन भरत कंडारा रवि कंडारा फायर बिग्रेड स्टाप आदि साथ मौजूद रहे।