प्रजापति महासेना और प्रजापति (कुम्हार) समाज ने रविवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। सिर पर कलश धारण करके युवतियां मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। उनके आगे शोभायात्रा की अगुवाई करते हुए घुड़सवार सवार चल रहे थे।
इस दौरान पूरे रास्ते माता श्रीयादे के जयकारे लगाते महिला-पुरुष माहौल धर्म के रंग में रंगे थे। रास्ते में जगह-जगह फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। सूरजपोल स्थित श्रीयादे माता मंदिर से सुबह गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा रवाना हुई।
जो सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, नललखा रोड, हिन्दू सेवा मंडल, नहर पुलिया होते हुए इन्द्रा कॉलोनी चौराहे पर स्थित प्रजापति समाज भवन पहुंची। अगले वर्ष के आयोजन को लेकर बोलियां बोली गई और भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस दौरान भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद पीपी चौधरी मौजूद रहे।
झांकियों से समाज को दिया संदेश
शोभायात्रा में भगवान हनुमान का स्वांग रचने वाला युवा आकर्षक का केन्द्र रहा। लोग उसके साथ फोटो, सेल्फी लेते नजर आए। शोभायात्रा में मां श्रीयादे, भगवान शिव-पार्वती, राम-लक्ष्मण-जानकी, राधा-कृष्ण सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पेड़ बचाओ देश बचाओ, नशामुक्ति, के संदेश देती हुए विभिन्न झांकिया शामिल रही।
इस दौरान संत किशन गिरी, भावेश ब्रांधना, महासेना संस्थापक सुनिल हाटवा, अध्यक्ष मुकेश हाटवा, कोषाध्यक्ष मोहन कपूपरा, सरपंच सवराड ममता महेंद्र प्रजापत, संरक्षक अनिल कवाडिया, दिनेश ब्रांधना, चंपालाल कुंडलवाल, मेला अध्यक्ष दुर्गेश बेड़ा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र हाटवा, सचिव जितेंद्र थांवलिया, महेंद्र जाजपरा, प्रकाश कवाडिया, मनीष मेहरानिया, दिनेश थांवलिया, मुकेश, वीरेंद्र मेहरानिया, ब्लड समिति अध्यक्ष धनराज उटेलिया, प्रवीण लूनिया, ओमप्रकाश मुलेरा, हितेश ब्रांधना आदि मौजूद रहे।