राजपुरोहित समाज और राजपूत समाज के बीच गुरु शिष्य का रिश्ता है। इस रिश्ते के सम्मान को बनाए रखने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। उक्त बातें फालना क्षेित्रय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने राजपुरोहित समाज छात्रावास में राजपुरोहित विकास संघ के सानिध्य में आयोजित अभिनंदन समारोह व राजपुरोहित समाज के छात्रावास में नगर पालिका की तरफ से छात्रावास भवन का पट्टा सुपुर्द करने के कार्यक्रम के दौरान समाज को संबोधित करते हुए कही।
आधुनिक शिक्षा पद्धति में डिजिटल शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान
इस दौरान विधायक ने आधुनिक शिक्षा पद्धति में डिजिटल शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए ये सुविधाएं छात्रावास में मुहैया कराना ही समाज का लक्ष्य है, जिसको लेकर जोर दिया, राजपुरोहित विकास संघ फालना के अध्यक्ष मुकेश सिंह सोनाना ने विधायक का छात्रावास भूमि पर पट्टा बनाने में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके साथ ही छात्रावास में अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। वहीं संस्था मंत्री अरविंद सिंह परखिया ने राजपुरोहित विकास संघ में वर्तमान अध्यनरत छात्रों के लिए लाइब्रेरी व्यवस्था, पुस्तकालय कक्ष के बारे में बताया। समारोह में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह नेतरा, मूलसिंह सहित संपूर्ण कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
वहीं क्षेत्र के कई गणमान्य समाज बंधुओं भी समारोह में मौजूद रहे। समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष ललिता शाह, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, विकास संघ कोषाध्यक्ष नारायणसिंह बारवा सहित कई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया