राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने रविवार देर रात 22 IAS और 58 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में सरकार ने 15 जिलों के एसपी और 6 जिलों के कलेक्टर बदले गए है। राजस्थान के 8 IAS और 4 IPS अधिकारीयों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया है। IPS की ट्रांसफर लिस्ट का बड़े लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था। इस ट्रांसफर लिस्ट में एसपी से ऊपर के स्तर के अधिकारियों की संख्या ज्यादा है।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार IPS अजयपाल लांबा को जयपुर रेंज के आईजी पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह IAS डॉ. टी. शुभमंगला को जोधपुर उत्तर नगर निगम के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। IAS डॉ प्रतिभा सिंह को पाली के डिविजनल कमिश्नर पद से हटाकर जोधपुर का डिविजनल कमिश्नर बनाया गया है। IAS महेंद्र खड़गावत को ब्यावर के कलेक्टर पद तैनात किया गया है। वही, जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ही रहेंगे।
बता दे कि राज्य सरकार ने वरिष्ठ IPS गोविंद गुप्ता को DG जेल व अनिल पालीवाल को ADG ट्रेफिक लगाया गया है। IPS एस सेंगाथिर राजस्थान पुलिस अकादमी का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा IAS पीयूष समरिया को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल, डॉ. खुशाल यादव को संयुक्त सचिव वित्त कर विभाग, राजेंद्र कुमार वर्मा को प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम और अरुण कुमार हसीजा को कमिश्नर नगर निगम जयपुर हेरिटेज लगाया गया है।