राजसमंद में खमनोर पंचायत समिति के उसरवास गांव के पास ब्राह्मणों की भागल में आज एक बाड़े में अचानक आग लग गई जो देखते ही देखते तीन बाड़ों में फैल गई। आग बुझाने को फायर ब्रिगेड को बुलाया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों बाड़ों में रखा सूखा चारा व लकड़ी जल कर राख हो गई, जिससे करीब एक लाख रूपए के नुकसान का अनुमान है।
उसरवास गांव के पास दोपहर तीन बजे मदन गुर्जर पुत्र डालू लाल के बाड़े में मवेशियों के सूखे चारे में आग लग गई। आग के धुंए को पास के मकान की छत पर खेल रहे बच्चों ने देखा और आग की जानकारी घर वालों को दी। जिसके बाद नाथद्वारा व राजसमंद से फायर ब्रिगेड बुलाई गई।
तब तक आग किशन गुर्जर पुत्र कालू लाल गुर्जर के बाड़े तक फैल गई। वहां से आग की लपटें नाथूलाल गुर्जर के बाड़े तक पहुंच गईं। इस दौरान नाथद्वारा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
जिससे आग और अधिक नहीं फैली जबकि राजसमंद की फायर ब्रिगेड गांव पहुंचने के बाद तकनीकी खराबी से आगे नहीं बढ़ पाई। आग की घटना से मवेशियों का चारा व 10 ट्रौली सूखी लकडी जलकर ख़ाक हो गई जिससे करीब 1 लाख रूपए के नुकसान का अनुमान है।
आग बुझाने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए पूरी मदद की। इस दौरान नारायण गुर्जर, हिम्मत लाल गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, सुरेश गुर्जर, नरेश खटीक सहित ग्रामीण मौजूद रहे।