समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने बालिकाओं की ज्ञान में अभी वृद्धि एवं उत्साहवर्धन काे लेकर साेमवार काे स्थानीय विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पोमावा में साेमवार काे शैक्षिक किशोरी मेला, वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमेरपुर तहसीलदार प्रांजल कंवर, अध्यक्षता उप प्रधान गजेंद्र सिंह राणावत पोमावा का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।
संस्कारवान बनने को शिक्षा पर जोर
समारोह में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी। मेले में गणित व विज्ञान से संबंधित कुल 35 स्टॉल लगाए गए, जिनका अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया। समारोह में तहसीलदार द्वारा छात्राओं को मेहनत से आगे बढ़ने और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर उच्च पद पर पहुंचने का लक्ष्य प्राप्त करने के बारे में जानकारी दी।
उप प्रधान गजेंद्र सिंह द्वारा बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए संस्कारवान बनने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धन्नाराम सोलंकी द्वारा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
विद्यालय के भामाशाह राम गोपाल अग्रवाल, देवाराम मीना, रंजना देवी, रमेश कुमार पुराडा का भी अतिथियों द्वारा माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया गया। प्रत्येक क्षेत्र में आगे रहने वाली बालिकाओं का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।
मूलभूत सुविधाओं के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय स्टाफ उषा दवे, भावना मेघवाल, कुसुम लता, अंजू बबेरवाल तथा पूजा का सहयोग रहा। संस्था प्रधान आयशा पठान ने बताया कि इस मेले में कुल 14 विद्यालयों के 390 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
अंत में तहसीलदार द्वारा स्थानीय विद्यालय की छात्राओं के साथ चर्चा की गई तथा विद्यालय में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण कर खुशी जाहिर की।
कार्यक्रम में राधेश्याम अग्रवाल, पार्षद प्रेमचंद बरुत, गोविंद राठौड़, एसीबीईओ रविंद्र त्रिवेदी, आरपी हरिराम कलावत, पीईईओ पोमावा राजीव चारण उपस्थित रहें।