
ब्राह्मण समाज के श्मशान तोड़ने के विरोध में गुरुवार को ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव संभाग आयुक्त पाली, जिला कलेक्टर पाली, पुलिस अधीक्षक पाली, पुलिस उप अधीक्षक बाली, के नाम से मार्फत उपखंड अधिकारी, देसूरी को ज्ञापन दिया।
सवागी बाई ने दान में दी थी जमीन
ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा बताया गया कि हमारे ब्राह्मण समाज का श्मशान मय पक्के निर्माण शवदाह का बना हुआ था, जो भूमि सवागी बाई पत्नी पन्नालाल ब्राह्मण ने गैर मुमकिन पड़त भूमि खसरा नंबर 4730 जो उसके नाम 91 कब्जा सुदा 0.20 हेक्टेयर भूमि थी जिसकी पटवारी भवन से 91 कब्जा रसीद भी बनी हुई थी यह भूमि ब्राह्मण समाज उपयोगार्थ हेतु सवागी बाई ने श्मशान भूमि निर्माण के लिए दी थी।
यहां पर 35-40 वर्षों से ब्राह्मण समाज द्वारा दाह संस्कार किया जा रहा है, जो श्मशान भूमि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा एक माह पहले ही जीर्णोद्धार करवाया गया था।
उक्त जमीन पर बिगत 27 जनवरी की रात्रि समाजकंटकों के द्वारा श्मशान भूमि को तोड़कर नष्ट कर दिया है, जिससे हमारे तकरीबन चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है तथा हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। जिसका हमने पुलिस थाना सादडी में मुकदमा दर्ज करवाया है।
समाज के ऊपर लगा रहे गलत आरोप
अपराध से बचने के लिए इन समाजकंटकों के द्वारा हमारे ब्राह्मण समाज के ऊपर गलत व झूठे तथा मनगढ़ंत मामा की ओरण की खसरा संख्या 4770 पर अतिक्रमण के ज्ञापन दे रहे हैं जो खसरा संख्या 4770 पटवार हलका सादड़ी 2 में अन्य खातेदार के नाम से दर्ज है जो गलत है यह हमारी श्मशान खसरा संख्या 4730 पटवार हलका सादड़ी 1 में गैर मुमकिन पडत भूमि दर्ज है तथा सादड़ी के समस्त समाजों की भी श्मशान नदी के किनारे स्थित है।
ब्राह्मण समाज की ओर से अर्ज है कि इन समाज कंटकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अतिशीघ्र कर ब्राह्मण समाज को न्याय दिलावे। जिसमें अधिवक्ता भेरालाल गोयल, रमेश कुमार, शिवलाल जोशी, रामलाल जोशी, फतेहलाल जोशी, बाबूलाल जोशी, सोहन शर्मा, मीठालाल जोशी, प्रकाश जोशी, शंकर जोशी, सतीश जोशी, पुष्कर जोशी, प्रकाश पुजारी, मोतीलाल जोशी, दिलीप जोशी, योगेश जोशी, राहुल जोशी, बाबूलाल जोशी ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।