सुमेरपुर उपखड के बांकली गांव में नोवी रोड़ स्थित भाटी गौत्र परिवार (घांची) समाज की कुलदेवी श्री स्वांगीया चामुण्डा माता (तनोटराय) मंदिर का बीसवां दो दिवसीय ध्वजा समारोह गुरूवार को शोभायात्रा व महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को दिन में आचार्य के सानिध्य में मंत्रोच्चार के बीच मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया।
पश्चात शाम साढ़े पांच बजे महाप्रसादी आयोजन हुआ। वही रात में भजन संध्या आयोजन हुआ। जिसमें भजन कलाकार ललिता पंवार, जीवाराम व पदमाराम देवासी एवं प्रताप जाणा एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक माताजी के भजनाें की प्रस्तुतियां दी गई।
भजन संध्या का शुभारंभ गणपति व गुरू वंदना के साथ किया गया। इसके बाद एक से बढ़कर एक तनोट माताजी के भजनाें की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भोर तक बांधे रखा।
वहीं नृत्य कलाकारों ने माता की विभिन्न झाकियों सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियाें का प्रदर्शन कर भक्तो का मन मोह लिया। इसके साथ ही भामाशाहों द्वारा अगले वर्ष 21वें ध्वजा समाराेह की बोलियां लगाई गई। मंच संचालन ऋषभ नागर द्वारा किया गया।
मुख्य मार्गों से निकली शोभायात्रा
आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय ध्वजा समारोह के दूसरे दिन गुरूवार सवेरे मंदिर शिखर पर गाजे-बाजे के साथ लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद मंदिर परिसर से सुसज्जित रथ में माताजी की तस्वीर विराजित कर डीजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
यह शोभायात्रा गावं के नोवी बस स्टेण्ड, ग्राम पंचायत, तखतगढ़ बस स्टेण्ड, आखरिया, मैन मार्केट सहित मुख्य चौहटों व गलियों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर जाकर समापन हुई।
डीजे में भक्तजन माताजी के जयकारे लगाते हुए नाचते हुए चल रहें थे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया। स्वागत समाराेह में कार्यक्रम में बोलियां लेने वाले भामाशाहों व अतिथियों का माला व साफा पहनाकर व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। अंत में महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।