
रीको एरिया स्थित सेंट पॉल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल ,राजसमंद (Rajasmand) में राष्ट्रीय कैडेट कोर की ट्रायल का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान फादर जॉनी मैथ्यू ने बताया कि हाल ही में विद्यालय को राष्ट्रीय कैडेट कोर के अंतर्गत आर्मी जूनियर विंग की मान्यता मिली है ,जो कि विद्यालय की सहशैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। मंगलवार को एन.सी.सी की ओर से सूबेदार नरेंद्र कुमार और सूबेदार कप्तान सिंह ने कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों की ट्रायल एवं साक्षात्कार लिया। राष्ट्रीय कैडेट कोर भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक युवा संगठन है, जिसका उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति ,नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना को विकसित करना है ,साथ ही शैक्षणिक एवं करियर के क्षेत्र में भी इसका लाभ है। सूबेदार नरेंद्र कुमार ,ने बताया कि एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में एडमिशन या मेरिट में बोनस अंक मिलते हैं। सरकारी नौकरियों में लाभ ,सेना के तीनों विभागों में तथा पुलिस या पैरा मिलिट्री में चयन के समय एन.सी.सी सी सर्टिफिकेट धारकों को वरीयता दी जाती है। एनसी सी सर्टिफिकेट और ए ग्रेड वाले कैडेट्स को बिना एनडीए/ सीडीएस परीक्षा के एस.एस.बी इंटरव्यू के लिए योग्य माना जा सकता है । विद्यालय के कक्षा आठवीं के 95 विद्यार्थियों ने इस ट्रायल में भाग लिया ,जिसमें से सर्वश्रेष्ठ 25 विद्यार्थियों का इस वर्ष चयन किया जाएगा और अगले सत्र में फिर 25 विद्यार्थियों का चयन होगा। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ राजेश पालीवाल, शशांक चौहान, जस्टिन वर्गिस ,विक्रम सिंह .आदि उपस्थित थे। लंबे समय के इंतजार के बाद विद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना होने पर अभिभावकों ने भी खुशी जताई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
