
राजसमंद (Rajasamand) कार्यालय प्रभारी महेश आचार्य ने बताया कि राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री, भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं जन-जन के बीच अपने नेतृत्व, सौम्य व्यक्तित्व और सेवा भाव के लिए प्रसिद्ध स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा विविध सेवा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बुधवार, जिलेभर में जनसेवा और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के रूप में संपन्न होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ प्रातः 9 बजे आसोटिया गौशाला में गौ सेवा कार्य से होगा, जिसमें श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता मिलकर गौमाताओं की सेवा कर स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के गौ-संरक्षण के संकल्प को स्मरण करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10 बजे कमला नेहरू राजकीय चिकित्सालय, राजसमंद में महिला वार्ड में बेबी किट एवं जननी शोल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मातृत्व का सम्मान और नवजीवन के स्वागत का प्रतीक होगा, जो स्वर्गीय किरण माहेश्वरी के महिला सशक्तिकरण और समाजहित के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का प्रयास है। दोपहर में प्रातः 11 बजे विधायक कार्यालय पर हवन और पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक एवं श्रद्धालु जन सम्मिलित होकर उनके पावन स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने विधायक जन संवाद कार्यालय में बैठक कर उत्तरदायित्वों का विभाजन किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी, का संपूर्ण जीवन संगठन के प्रति निष्ठा, कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह, समाजसेवा के प्रति समर्पण और जनहित की भावना से ओतप्रोत रहा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
