राजसमंद (Rajasamand) जिले के भीम पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का भीम विधायक हरि सिंह रावत ने निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हरि सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देते हुए मण्डावर में स्टेडियम, राउमावि मण्डावर में अतिरिक्त कक्षा कक्ष , अधूरे पड़े डामरीकरण सड़क को पूर्ण करने सहित विभिन्न विकास कार्यो की घोषणा की। विधायक ने कहा कि मोदी सरकार व राजस्थान सरकार जन-जन के कल्याण के लिए प्रतिपल काम कर रही है। इसी कल्याण में जनता का कल्याण समाहित है। विधायक के मण्डावर पहुंचने पर प्रशासक प्यारी कुमारी चौहान, प्रशासक समिति सदस्य सुभाष सिंह, चुन्ना सिंह, भंवर सिंह, सोहन सिंह, लोकेंद्र सिंह, देवी सिंह रणजीत सिंह आदि ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया। शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार पन्ना सिंह, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नाथूलाल, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना, गिरदावर मिठू सिंह चौहान, पटवारी भैरू लाल मीना, पीईईओ संगीता मीना, अजय गुर्जर, हरिराम, जीवन सिंह, नरेंद्र सिंह, लता चौहान, प्रेम सिंह, सोहन सिंह, गोविन्द सिंह, पुरन सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत