
राजसमंद (Rajasamand) गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय प्रभारी तिलका टेलर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान निदेशक शांतिलाल कुमावत ने की संस्थान सचिव संतोष कुमावत विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे कार्यक्रम काशुभारंभ प्रार्थना एवं गुरु वंदना के साथ किया गया। संस्थान निर्देशक कुमावत ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों समानता, सेवा और सत्य के मार्ग को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। एवं समाज में प्रेम शांति एवं भाईचारा फैलाने का आह्वान किया गया। विद्यार्थी मयंक ईशित तनिष भव्य , युजवेंद्र ,इशिका, अक्षय, प्राची, आराध्या, प्रियांशी, समद्धि चंचल ने गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों पर आधारित मनमोहन भाषण , भजन ,तथा कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दाखु पूरोहित, जयेश सुथार, रेखा बंशीवाल, अनिता लौहार, गीता चण्डालिया, त्रिफला कुंवर, प्रियंका पालीवाल, मयंक जोशी, धनवंती कुमावत, शिवानी गुर्जर, दीपिका पालीवाल, कैलाश चंद्र, रोहित सेन एवं भभूती देवी, सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं विधार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
