
पाली (Pali) जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी राहुल परमार को शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी सम्मान समारोह 2024 में प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र एवं ₹11,000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान शासकीय कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन और समयबद्ध निष्पादन के लिए दिया गया। उनके पाली लौटने पर सरगरा समाज सहित विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत कर जिले का मान बढ़ाने पर खुशी जताई।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार