
राजसमंद (Rajsamand) सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ( Mahima Kumari Mewar) ने आज “शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत नगर पालिका नाथद्वारा में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के समक्ष अपनी समस्याएँ लेकर आए नागरिकों से संवाद किया और उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सांसद ने आयुक्त श्री सौरभ जिंदल को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निपटाया जाए। साथ ही उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि नाथद्वारा को स्वच्छ बनाए रखने में सभी नागरिक समान योगदान दें, क्योंकि जनता की भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके उपरांत मेवाड़ ने राजसमंद स्थित आर.के. जिला चिकित्सालय में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। यहाँ उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक स्वस्थ महिला ही पूरे परिवार की देखभाल अच्छे से कर सकती है और समाज को सशक्त बना सकती है आगे उन्होंने नगरपरिषद राजसमंद का दौरा किया, जहाँ उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम भी “शहरी सेवा शिविर” के अंतर्गत आयोजित हुआ। दौरे के अंत में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सांसद कार्यालय राजसमंद में अधिकारियों के साथ बैठक की और आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले “सांसद खेल महोत्सव” की प्रगति पर चर्चा की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत