पिंडवाड़ा। माधव विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशे के विरुद्ध जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन प्रो. राजकुमार, चेयरपर्सन प्रो. एस. एन. शर्मा, प्रेसिडेंट प्रो. राजीव माथुर, रजिस्ट्रार डा. भावेश कुमावत ने नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस निदेशक डा. देवेंद्र मुजाल्दा ने कहा कि मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया।
एनएसएस इकाई एक प्रभारी संगीता सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को समाप्त करने के लिए हम सबको एकजुट होकर जन सहयोग करना होगा और उन्होंने नशा के विरुद्ध प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीवराज सिंह रविंद्र कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में नीवराज सिंह, शिवानी सिंह, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, गोविंद कुमार, ललित, कुलदीप सिंह आदि सभी ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में संतोष कुमारी, मोनिका अग्रवाल, संदीप, आदित्य सिंह, अभिजीत प्रजापत, दीपांशी अग्रवाल, सुरेश कुमार, चेतन कुमार आदि उपस्थित रहे।