मंडार (Mandar) से बड़ी खबर, सोरडा हत्या कांड का मामला लेकर गत साल फरवरी को सोरडा में एक कृषि पर लोहे के गेट में करट प्रवाहित करने से झुलसने से हुई मौत उसको लेकर सोमवार को पदमाराम कलबी हत्याकांड को लेकर लोगों ने थाने के बाहर शुरू किया धरना प्रदर्शन, सुबह से ही आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोग पहुंचे मौके पर, व्यापार संघ, समाज के वरिष्ठजन, युवा वर्ग और बुजुर्ग प्रतिनिधि भी धरने में हुए शामिल, प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की उठाई मांग, नारेबाजी के बीच माहौल तनावपूर्ण, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम, चेतावनी -दोषियों को सख्त सजा नहीं दी गई तो आंदोलन जारी रहेगा।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
