आलोक स्कूल राजसमंद (Rajesamand) के केंद्र में आयोजित राजसमंद जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय की 34 वी 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि घनश्याम गौड़ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी- राजसमन्द विशिष्ठ अतिथि – गिरजाशंकर मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक बिहारी लाल,जिला शिक्षा अधिकारी- माध्यमिक व छगन पूर्बिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक- राजसमन्द , अध्यक्ष- डॉ प्रदीप कुमावत निदेशक – आलोक संस्थान मनोज कुमावत ,प्रशासक रहे।अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ललित गोस्वामी ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का उपरणा व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन कराया। आयोजन सचिव प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि आलोक स्कूल के केंद्र में पांच दिवसीय राजसमंद जिला स्तरीय 34 वी 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्रा वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे राजसमन्द जिले की कुल 116 टीमों ने छात्र- छात्रा वर्ग भाग लिया । 22 सितम्बर से 26 सितंबर तक आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल रिकॉर्ड 1681 खिलाड़ी छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । सभी मैच जेके स्टेडियम व सेंट पॉल्स स्कूल के मैदान पर आयोजित किये गए। 17 वर्षीय छात्र – वर्ग में सेंट पॉल्स स्कूल धोइंदा विजेता व श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा उपविजेता, 17 वर्षीय छात्रा – वर्ग में रा.उ.मा.वि. साकरडा – विजेता व रा.उ.मा.वि. तलादरी- उपविजेता रही। इसी तरह से 19 वर्षीय छात्र वर्ग में पीएम श्री रा.उ.मा.वि आमेट – विजेता व रा.उ.मा.वि भीम – उपविजेता, 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में पीएम श्री रा.उ.मा.वि. गांव गुड़ा- विजेता व रा.उ.मा.वि. बनेडिया टीम- उपविजेता रही ।34 वीं जिला स्तरीय छात्र छात्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रतिवेदन रा.उ.मा.वि.आकोदड़ा के शारीरिक शिक्षा शिक्षक व प्रतियोगिता के सचिव शिव सिंह चौहान ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि घनश्याम गौड़- मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी व कहा कि टीम भावना व अनुशासन के भाव से सभी टीमों ने सहयोगी भाव बनाकर अपना खेल खेला है जो प्रशंशनीय है । इन खेलों के माध्यम से जीवन मे हमेशा सहयोगी भाव से ही आगे बढ़ना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि गिरजाशंकर मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने कहा कि राजसमन्द जिले के इतने रिकॉर्ड खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेलों के प्रति अपनी रुचि दर्शायी है । समन्वय की भावना से ही खिलाड़ी अपने खेल के स्तर को सुधार सकता है। खिलाड़ी आपस मे भाईचारा, अनुशासन, सहतोग, टीम भावना व प्रतिबद्धता के भावों को ग्रहण कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आलोक संस्थान निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने सभी विजेता व उपविजेताओं को बधाई दी व क्रिकेट खेल के साथ – साथ भारतीय खेलों को भी अपनाने का महत्त्व समझाया । शरीर का स्वस्थ रहना ही मन को स्वस्थ करना है और यह खेलों के माध्यम से ही प्राप्त होता है। विशिष्ठ अतिथि बिहारी लाल – जिला शिक्षा अधिकारी- माध्यमिक ने भी अपने उद्बोधन में खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलने के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और आत्मविश्वास के साथ जीवन के हर क्षेत्र में जीतने की प्रेरणा प्रदान की। सभी अतिथियों ने विजेता- उपविजेता टीमों , दल प्रभारियों, प्रतियोगिता की सफलता में लगे सरकारी शारीरिक शिक्षकों को उपरणा पहनाकर व प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। साथ विद्यालय प्रशासन की ओर से भी सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उपरणा, पगड़ी धारण कराकर व मोमेंटों प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के समापन में घनश्याम गौड़ ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की और ध्वजावतरण कर ध्वज को प्रतियोगिता से जुड़े शारीरिक शिक्षकों को समर्पण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक मनोज कुमावत , प्राचार्य ललित गोस्वामी, सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत, टूर्नामेंट संयोजक व शारीरिक शिक्षक प्रवीण पालीवाल, ओम प्रकाश गर्ग, मंजू शर्मा, दिनेश आमेटा, शिव सिंह चौहान, निर्मल सनाढ्य, ख्याली लाल विजयवर्गीय, एवं उनकी टीम के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत