मादक पदार्थ की तस्करी या अवैध रूप संपति अर्जित करने वालो की अब खैर नहीं है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी, पेपर लीक या अन्य अवैध तरीके से लाखो व करोड़ों की संपति जब्त करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत जालौर एसपी की पहल पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने निकटवर्ती कोरा गांव में एक अफीम तस्कर की करीब 18 लाख 40 हजार 8 सौ 6 रुपए की अचल संपत्ति को जब्त किया गया।
जालौर जिले में इस प्रकार की कार्यवाही से तस्करों व पेपर लीक से जुड़े गिरोह में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई 2019 को भीनमाल थाने में कार्यरत तत्कालीन एसआई शाबीर मोहम्मद मय दल द्वारा स्थानीय करड़ा चार रास्ता पर नाकाबंदी के दौरान कार नंबर एमपी-14/ बी डि ओ 718 को रोकर तलाशी लेने पर कार में 5 किलो 860 ग्राम अवैध अफीम का दूध पाया गया। जिस पर पुलिस ने कार में सवार मध्यप्रदेश राज्य के मंदसौर जिला अंतर्गत सेमलिया रानी निवासी उमेश पुत्र गोपाल धोबी, गोरधनलाल पुत्र चैनाराम कुमावत व दिनेश पुत्र पुरालाल गुजराती को गिरफ्तार कर अवैध अफीम के दूध को जब्त किया गया।
पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों से कडाई से क्रोस पूछताछ में उक्त अफीम के दूध को सप्लाई पुलिस थाना भीनमाल अंतर्गत कोरा निवासी चेलाराम पुत्र केरारम देवासी को देने की बात सामने आई। जिस पर तत्काल पुलिस ने चेलाराम देवासी को भी गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान चेलाराम द्वारा अवैध अफीम की तस्करी और उससे अर्जित धन का उपयोग संपति खरीदने में करना सामने आया।जिस पर पुलिस अधीक्षक जालौर द्वारा चेलाराम देवासी के खिलाफ सक्षम प्राधिकारी और प्रशासक विभाग न्यू दिल्ली में इस्तगासा दायर किया गया।
वहा सुनवाई के बाद अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के आदेश पर भीनमाल थाना प्रभारी घेवरराम डांगी मय पुलिया दल द्वारा कोरा भूमि निरीक्षक मुकेश कुमार चौधरी, सरपंच खेमराज देवासी व परिजनों की मौजूदगी में चेलाराम देवासी का निर्माणाधीन मकान व एक प्लॉट को जब्त किया गया। अब उक्त मामले की सुनवाई भी न्यू दिल्ली में होगी।
जब्ती के दौरान चेलाराम देवासी की माता सहित पत्नी व बालक बालिकाओं द्वारा उक्त संपति उनकी गाढ़ी कमाई से अर्जित करना बताकर कार्यवाही नही करने की गुहार भी की गई। बताया जाता है कि चेलाराम देवासी के दो पत्नी और सात पुत्री व तीन पुत्र है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने मादक पदार्थों की तस्करी या अन्य अवैध तरीके से अर्जित धन से संपति खरीदने की सूचना पुलिस को देने की अपील की है। यादव ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।