
भीनमाल। स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 15 लाख मूल्य का 99 डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में जिलेभर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए संचालित अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जालौर व भीनमाल वृत में नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक सफेद कलर की स्विफ्ट कार रामसीन पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी तोड़कर भीनमाल की तरफ जाना बताया।
भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के निर्देशन व थाना अधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में सरहद गजीपुरा में नाकाबंदी के दौरान सफेद कलर की स्विफ्ट कार नंबर जीजे-23/बीडी 8702 को रुकवाकर तलाशी लेने पर छ कट्टो व एक बोरे में भरा 99 किलो डोडा पोस्त पाया गया। जिसे बरामद कर कार को जब्त किया गया। वही आरोपी पुलिस थाना भीनमाल अंतर्गत लापला की ढाणी पुनासा निवासी धौलाराम उर्फ धीरेन्द्र पुत्र करनाराम तेतरवाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी पुनासा निवासी विकास पुत्र किशनाराम जांगू विश्नोई की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार बरामद डोडा पोस्त का बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए आंका गया है।
रिपोर्ट – परबतसिंह राव