राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंदर चलाए जा रहे ऑपरेशन भौंकाल के तहत DST टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध 31 ग्राम मादक पदार्थ एमडी को बरामदकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वही आरोपियों के हाथों में पंपलेट देकर शहर में निकलवाई गई परेड ताकि युवा इस नशा खोरी और तस्करी से दूर रहे।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि बाड़मेर शहर के आसपास अवैध मादक पदार्थ एमडी का चलन सामने आया था। इसके बाद में पुलिस द्वारा DST टीम, कोतवाली पुलिस द्वारा के साथ विशेष टीम बनाकर तस्करों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने तीन MD तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 31 ग्राम एमडी बरामद करने में सफलता हासिल की है। वही तस्करों से एमडी की खरीद फरोक के बारे में गहन पूछताछ की गई तो स्प्लायर भीमडा निवासी भागीरथ राम का नाम सामने आया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मुख्य तस्कर राम लाल विश्नोई सांचौर जिले निवासी बताया गया है जिसको भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सार्वजनिक श्मशान घाट के पास मोटरसाइकिल पर सवार विक्रम कुमार पुत्र डूंगराराम जाती माली निवासी शिव और रामचंद्र पुत्र चेनाराम जाति जाट निवासी भीमडा को गिरफ्तार किया गया है। विक्रम कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास 20 ग्राम MD बरामद हुई तो वही रामचंद्र की तलाशी लेने पर उसके पास 11 ग्राम एमडी बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ भागीरथ राम मेघवाल निवासी भीमडा और रामलाल बिश्नोई से खरीदना बताया गया है। पुलिस ने भागीरथ राम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य सप्लायर रामलाल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए टीम में रवाना हो गई है। वहीं आज एमडी सप्लायर तस्करों को बाड़मेर शहर में पंपलेट हाथों में पकड़ाकर परेड निकलवाई गई ताकि युवा इस नशे से और इस तस्करी से दूर रहे।