
पोसालिया। कस्बे में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पोसालिया के खेल मैदान में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान एवं अमृत महोत्सव एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम के तहत सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपप्रधानाचार्य जैसाराम मीणा के निर्देशन में कक्षा 10,11 व 12 के छात्रों द्वारा पौध रोपण किया गया तथा छात्र-छात्रा ने पौध रोपण के आगामी कार्यक्रम के लिए 70 खड़्डे पौधों को लगाने के लिए तैयार किये। इसके साथ ही पीईईओ के अधिनस्थ विधालयो को पौधे वितरण किये गये। पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के साथ ही कक्षा अध्यापक मुक्ता वैष्णव, अरविंद कुमार छीपा, जबर सिंह, कांतिलाल माली, नरेंद्र सिंह स्वातिसाहू के साथ ही विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग का रहा।