भीलवाड़ा। राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा मे “पिनाका मेडफेस्ट 5.0” के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश अजय शर्मा, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश अशोक सेन, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो न्यायाधीश पवन सिंघल, मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट रूपेन्द्र सिंह एवं विकास मर्ग तथा न्यायिक मैजिस्ट्रेट श्याम शर्मा उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक संध्या मे मेडिकल छात्रों द्वारा नृत्यों का आयोजन किया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। अतिथियों द्वारा इस कार्यक्रम को सराहा गया एवं मेडिकल छात्रों को प्रोत्साहन दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रधानाचार्या डॉ.वर्षा अशोक कुमार सिंह, डॉ. अरुण गौड, कमेटी प्रभारी डॉ. महेन्द्र वर्मा, डॉ. मनीष पोखरा, डॉ. महेन्द्र कुमार, डॉ. पवन चौहान, मेडिकल ज्युरिस्ट डॉ. चेतन एवं क़ानूनी सलाहकार राहुल जैन मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कमेटी सदस्य अभिनव कुमावत, दिनेश कुमावत, ऊर्जाेत सिंह, संजना कपूर, सबा सैयद ,सागर सिंह, प्रफुल्ल बँटवानी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल