राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे (World Physiotherapy Day) के अवसर पर भीलवाड़ा की फिजियोथेरेपी एसोसिएशन (Physiotherapy Associations) द्वारा फिजियो रन (Physio Run) का आयोजन किया गया। फिजियो रन शहर के सूचना केंद्र चौराहे से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए दोबारा सूचना केंद्र चौराहे पर खत्म हुआ जहा सामूहिक रूप से एरोबिक्स सेशन का आयोजन किया गया। फिजियो रन के दौरान प्रतिभागियों ने ‘स्वस्थ भीलवाड़ा ‘ और ‘फिट भीलवाड़ा ‘ के संदेश दिया हैं। इस दौरान फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ सुशील शर्मा, डॉ अभिषेक पारीक, डॉ हर्ष बापना, डॉ ऋषिराज व्यास सहित चिकित्सक और प्रतिभागी मौजूद रहे।
संचालक अंजना लोढा ने कहा कि वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे के अवसर पर भीलवाड़ा की फिजियोथेरेपी एसोसिएशन द्वारा फिजियो रन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया है। इसके साथ ही आम जनता और छात्रों ने भी भाग लिया है। इस फिजियो रन में भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने वॉकिंग कर ‘स्वस्थ भीलवाड़ा ‘ और ‘फिट भीलवाड़ा ‘ के संदेश का संदेश दिया हैं। फिजियो रन के दौरान सभी ने स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को समझा और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया हैं। यह कार्यक्रम भीलवाड़ा के स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के मुख्य उद्देश्य को लेकर आयोजित किया गया है।