भीलवाड़ा। पीपल फॉर एनिमल्स संस्था एवं इंटेक भीलवाड़ा चेप्टर की ओर से आज विश्व पर्यावरण दिवस के तहत पर्यावरण पखवाड़े की शुरूआत करते हुए पर्यावरण संरक्षण संबंधी स्लोगन ‘पॉलिथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’, पॉलिथिन हटाओ-जीवन बचाओ’, पॉलिथिन हटाओ-पशु-पक्षी बचाओ’ ‘पॉलिथिन हटाओ, स्वच्छता पाओ’, युक्त कपड़े के थैलों का कुमुद विहार में ‘अयोध्या’ भवन पर वितरण करते हुए सांसद प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
अग्रवाल ने कहा कि प्लास्टिक बदलती जीवनशैली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है और इसके नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं, हम सभी को पर्यावरण व प्रकृति के प्रति सावचेत रहकर उसके संरक्षण का जिम्मा उठाना होगा। अग्रवाल ने इस अवसर पर पक्षियों के दाना पानी के लिए परिंडा भी बांधा।
पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा एवं लक्ष्मीनारायण डाड के सानिध्य में दिलीप गोयल के सहयोग से नवरतन बम्ब, सुरेश माहेश्वरी, प्रभात जैन, संदीप तोतला, अनिल अग्रवाल, बलवंत लढ़ा, जगदीश अग्रवाल, मनोज मालपनी, दीपक अजमेरा, अजय लोहिया, राकेश जागेटिया, कपिल राठी, रमेश नहरिया, सुदर्शन पीपाड़ा, उज्ज्वल जैन, निशांत पाटनी, निखिल डाड, गौरव जाजू को कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा