जोधपुर। 15 लाख की ड्रग के साथ देवनगर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन पैडलर ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। यह पैडलर ड्रग के ऑर्डर ऑनलाइन लेते थे और अपनी सुविधा के अनुसार कार से अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। इन तीनों ने जोधपुर के एक बड़े तस्कर से एक दिन पहले ही ड्रग खरीदा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी। अब पुलिस आगे से आगे इन पूरी चेन से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।
देवनगर थानाधिकारी भुटाराम ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से शहर में एक गाड़ी में एमडी व स्मैक सप्लाई करते कुछ युवकों के बारे में जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र में ही एक क्रेटा कार को संदिग्ध मानकर रोका और जांच की। तीनों युवकों के बाद एमडी व स्मैक मिली।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार विनायकपुरा भदाव निवासी रामदीप पुत्र रतनाराम विश्नोई के पास से 129 ग्राम एमडी व 1.9 ग्राम स्मैक और 32 हजार 500 मिले। वहीं गौड कॉलोनी देसूरिया निवासी ललित उर्फ मनीष पुत्र ज्ञानाराम माली के पास से 7 ग्राम एमडी व 11 हजार 500 रुपए मिले। कार में सवार तीसरे युवक मकराना के लिछाणा निवासी चंदन पुत्र बजरंगलाल गुर्जर 6 ग्राम एमडी व 830 रुपए बरामद किए।
इनकी कार से नशे को बेचने से पहले वजन करने के लिए छोटा इलेक्ट्रॉनिक काटा व छोटे पाउच भी मिले थे। पुलिस ने बताया कि तीनों ने इस ड्रग को एक दिन पहले ही राजीव गांधी कॉलोनी निवासी बबलू विश्नोई से खरीदा था। अब पुलिस बबूल विश्नोई की तलाश कर रही है। तीनों युवकों के पकड़े जाने की भनक के बाद बबलू फरार हो गया था। पुलिस ने यह भी बताया कि बबलू के दो भाई रामड़ावास निवासी फरसाराम पुत्र अर्जुनराम व सेंडी एमडी ड्रग्स सप्लाई मामले में पहले से जेल में है।